hinditoper.com

hinditoper.com
IAS Kaise Bane

IAS Kaise Bane | योग्यता, सैलरी व सुविधाएं,पोस्ट, कार्य संपूर्ण जानकारी

IAS Kaise Bane, आईएएस (Indian Administrative Service) भारतीय प्रशासनिक सेवा का सबसे उच्च पद होता है। यह एक सिविल सेवा पद होता है, अनेक छात्रों का सपना होता है, आईएएस (IAS) ऑफिसर बनना। IAS अधिकारी देश के विभिन्न प्रशासनिक कार्यों को संचालित करने, सरकारी नीतियों को लागू करने, सार्वजनिक प्रशासन को निर्देशित करने और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए प्रशिक्षित होते हैं। आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) में कई प्रकार के पद होते हैं।

इस लेख में IAS Kaise Bane, आईएएस क्या होता है? आईएएस के लिए योग्यता, आईएएस की सैलरी ,IAS सुविधा ,आईएएस के लिए एग्जाम, आईएएस बनने के लिए आपको क्या पढ़ाई करना होता है। संपूर्ण जानकारी आपको मिलेगी।

Contents hide

आईएएस (IAS) क्या होता है ?

IAS full form (Indian Administrative Service) भारतीय प्रशासनिक सेवा है। आईएस (IAS) एक सिविल सेवा पद है, जो सिविल सेवा में सबसे उच्च पद माना जाता है यह सरकारी कार्यों में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक, न्यायिक और निर्णायक कार्यों का प्रबंधन करता हैं। आईएएस (IAS) अफसर सरकारी नीतियों को लागू करने और सार्वजनिक हित की सेवा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं इन्हें संघ, राज्य और जिला स्तर पर कार्य करने का मौका मिलता है, आईएएस (IAS) इस पद को विशेष महत्व और प्रतिष्ठा का पद माना जाता है और इसके लिए उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा यूपीएससी (UPSC) को सफलतापूर्वक पास करना पड़ता है।

UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) exam

आईएएस (IAS) एग्जाम के कितने पेपर होते हैं (Exam Format)

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

इसमें पहला पेपर जनरल स्टडीज (General Studies)  का होता है, जो कि 200 अंकों का होता है। इसमें 100 प्रश्न दिए जाते हैं तथा दूसरा पेपर C-SAT एटीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) होता है, जो कि 200 अंकों होता है, लेकिन इसमें आपको 80 प्रश्न दिए जाते हैं। प्रारंभिक परीक्षा आवेदक की योग्यता का मूल्यांकन करती है और उसे मुख्य परीक्षा में चयनित करती है।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) Paper Format

PapersSubject Name QuestionsDurationMarks
1stजनरल स्टडीज (General Studies)  1002 hours200
2ndC-SAT एटीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test)802 hours200

Total Papers – 2 Total Questions – 180 Total Marks – 400

प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त परिणाम अंको को फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है यह प्रारंभिक परीक्षा उम्मीदवारों की योग्यता को मापने के लिए आयोजित की जाती है तथा आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं ।

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव परीक्षा होती है मुख्य परीक्षा में कुल मिलाकर 9 पेपर होते हैं टोटल मार्क्स मुख्य परीक्षा के 1750 होते हैं, इसमें सामान्य अध्ययन के चार पेपर, निबंध का एक पेपर, इंग्लिश का एक पेपर, भाषा का एक पेपर, ऑप्शनल सब्जेक्ट के 2 पेपर होते हैं।

इस परीक्षा में 9 पेपरों में से 7 पेपरों के अंको को मेरिट रिजल्ट में जोड़ा जाता है इंग्लिश भाषा और सामान्य भाषा के पेपरों के अंकों को इसमें नहीं जोड़ा जाता है।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) Paper Format

PapersSubjects Time Marks
paper (A)compulsory Indian language3 hours300
Paper (B)English3 hours300
Paper (1)Essay3 hours250
Paper (2)General Studies -1st3 hours250
Paper (3)General Studies -2nd3 hours250
Paper (4)General Studies -3rd3 hours250
Paper (5)General Studies -4th3 hours250
Paper (6)Optional subject paper-1st3 hours250
Paper (7)Optional subject paper-2nd3 hours250

कुल मिलाकर मुख्य परीक्षा 1750 नंबर की होती है पेपर (A) पेपर (B) को छोड़कर अन्य 7 पेपरों के नंबर मेरिट में जोड़े जाते है। पेपर (A) सामान्य भाषा और पेपर (B) इंग्लिश इन दोनों पेपरों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन आपका 25% अंकों से पास होना अनिवार्य है।

3.साक्षात्कार (Interview)

साक्षात्कार (Interview),मुख्य परीक्षा पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यह आईएएस (IAS) परीक्षा का सबसे मुख्य एवं अंतिम चरण होता है साक्षात्कार (इंटरव्यू) में उम्मीदवारों का व्यक्तित्व ज्ञान और व्यक्तिगत गुणों का मूल्यांकन किया जाता है, साक्षात्कार (Interview) 275 अंकों का होता है, आईएएस (IAS) परीक्षा की फाइनल मेरिट में इंटरव्यू (Interview), में अर्जित किए गए अंकों को जोड़ा जाता है कुल मिलाकर आईएएस परीक्षा में मुख्य परीक्षा के और इंटरव्यू (Interview) के नंबर को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

इंटरव्यू (Interview) के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को दिल्ली में स्थित धौलपुर हाउस बिल्डिंग में आना होता है। यह पर सभी उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है और एक कॉमन हॉल में बिठा दिया जाता है। UPSC (यूपीएससी) के सदस्यों की अध्यक्षता में एक इंटरव्यू (Interview) पैनल बनाया जाता है।सिविल सेवा के इंटरव्यू (Interview) 20 दिनों तक चलते हैं। इंटरव्यू (Interview) समाप्त होने के 10 दिनों के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाती है। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू (Interview) के नंबरों को मिलाकर बनती है। कुल मिलाकर 2050 मार्क्स में से फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

IAS में कौन कौन सी पोस्ट होती है

  • जिला मजिस्ट्रेट District Magistrate (DM) आईएएस (IAS) के सबसे प्रसिद्ध पदों में से एक है डीएम का पद। डीएम एक जिले के प्रशासनिक अधिकारी होते हैं और सरकारी कार्यों, प्रशासनिक मामलों, और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का दायित्व निभाते हैं।
  • कमिशनर (Commissioner) आईएएस (IAS) के कुछ अधिकारी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कमिशनर के रूप में काम करते हैं। उनकी जिम्मेदारी शहरों या विभिन्न क्षेत्रों के विकास, प्रशासन, और सरकारी कार्यों का दायित्व होता है।
  • सचिव (Secretary) आईएस (IAS) के कुछ अधिकारी सरकारी विभागों के सचिव के रूप में कार्य करते हैं उनका काम सरकार की नीतियों और योजनाओं को पूरा करना होता है
  • कलेक्टर (Collector) आईएएस (IAS) के कुछ अधिकारी कलेक्टर के रूप में कार्य करते हैं। कलेक्टर एक जिले के प्रमुख अधिकारी होते हैं और जिले के सभी सरकारी कार्यों का प्रबंधन और विकास के कार्यों का दायित्व निभाते हैं।
  • मुख्य सचिव (Chief Secretary) – आईएएस (IAS) के कुछ प्रमुख अधिकारी राज्य सरकार के मुख्य सचिव होते हैं। उनकी जिम्मेदारी राज्य के प्रशासनिक मामलों, नीतियों का अनुशासन, और सरकारी कार्यों का सामान्य प्रबंध होता है।

आईएएस के लिए योग्यता (Eligibility)

नागरिकता –

आपको भारतीय होना चाहिए इस परीक्षा में नेपाल भूटान तिब्बत आदि देशों के नागरिक भी भाग ले सकते हैं लेकिन उनकी नागरिकता भारतीय होना आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता (education qualification)

आईएएस (IAS) के लिए उम्र Age लिमिट –

(IAS) आईएएस के लिए विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए अलग-अलग Age लिमिट निर्धारित किए गई है जनरल कैटेगरी (General category)  के विद्यार्थियों के लिए 21 से 32 वर्ष तथा 0BC कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 21 से 35 वर्ष तथा ST/SC केटेगरी के लिए 21 से 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

IAS Kaise Bane

UPSC कितनी बार दे सकते हैं IAS attempt

इस परीक्षा में अटेम्प्ट्स (attempt) को विभिन्न लोगों की श्रेणियों के आधार पर विभाजित किया गया है अगर आप जनरल केटेगरी (General category) से आते हैं तो आप 6 अटेंप्ट (attempt) दे सकते हैं OBC category से 9 अटेम्प्ट (attempt) तथा SC व ST के लिए कोई लिमिट नहीं है वह अपनी एज लिमिट 37 वर्षों तक कितने भी अटेंड (attempt) दे सकते हैं।

IAS Kaise Bane

फॉर्म भरने और आवेदन करने को (attempt) गिना नहीं गिना जाता है अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और आप किसी कारणवश एग्जाम में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो इसे attempt नहीं गिना जाता है।

IAS Kaise Bane (step by step)

आज के समय पर अनेक छात्रों का सपना है आईएएस बनना, IAS Kaise Bane यह समझने से पहले आपको इसमें सिलेबस वह परीक्षाओं के पैटर्न को समझना आवश्यक है आईएएस (IAS) बनना एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें समर्पण और निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है आप को नियमित रूप से अध्ययन करना समय कार्य करना और अपने लक्ष्य की ओर प्रगति करना चाहिए इसके अलावा आपको अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति बनाए रखनी चाहिए।

ग्रेजुएशन पूरा करें

सर्वप्रथम आप अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करें, आईएएस (IAS) के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए आप किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो सकते हैं।

आईएएस (IAS) आवेदन प्रक्रिया

आईईएस(IAS) सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय आपको कुछ सामान्य जानकारियों का ध्यान रखना आवश्यक होता है जैसे अपना नाम, माता पिता का नाम आदि इसमें प्रारंभिक परीक्षा के लिए सेंटर का चयन करना होता है यह परीक्षा देश के 72 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाती है फॉर्म भरने के लिए 1 महीने का समय दिया जाता है जिसकी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।

फॉर्म भरते समय आपको मुख्य परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट(Optional subject) का भी चयन करना होता है जिसमें आपको 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट में से अपना पसंदीदा सब्जेक्ट चयन करना होता है फॉर्म भरते समय आप अपने परीक्षा का माध्यम हिंदी या इंग्लिश चयन कर सकते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा (syllabus)

  • जनरल स्टडीज (General Studies) का होता है जो कि विभिन्न क्षेत्रों को कवर करता है जैसे History, Geography, Economy, Current Affairs, General Science, Environment, Technology, Indian Policy and Governance ,आदि से संबंधित इस पेपर में प्रश्न किए जाते है।
  • C-SAT एटीट्यूड टेस्ट (Civil Services Aptitude Test) जिसमें एसएससी (SSC) बैंकिंग एग्जाम (Banking Exams) आदि इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं Comprehensive, Logical Reasoning, Basic Numeracy etc.

मुख्य परीक्षा (syllabus)

मुख्य परीक्षा में कुल मिलाकर 9 पेपर होते हैं जिनमें से 7 पेपरों के अंगों को फाइनल रिजल्ट में जोड़ा जाता है इसीलिए ज्यादा आपको साथ पेपरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए इंग्लिश में सामान्य भाषा के अंक इसमें नहीं जोड़े जाते हैं फॉर्म भरते समय आप जिस माध्यम का चयन करते हैं उसी माध्यम में आपको यहां पेपर देने होते हैं अगर आप गलती से दूसरे माध्यम में यहां पेपर देते हैं तो इन पेपरों को चेक नहीं किया जाता है।

इंग्लिश और सामान्य भाषा इंग्लिश और सामान्य भाषा के पेपर में आपको केवल 25% अंकों से पास होना होता है भारतीय भाषा का कंपलसरी पेपर अरुणाचल प्रदेश मणिपुर मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम क्षेत्रों के छात्रों के लिए अनिवार्य नहीं होता हैं।

निबंध (Essay) इस पेपर में दिए गए टॉपिक्स पर आपको निबंध लिखना होता है आपको 2 निबंध लिखने होते हैं जिनके लिए आपको 3 घंटों का समय दिया जाता है प्रत्येक निबंध 125 नंबर का होता है तथा यह Politics, Society, Technology, Philosophy आदि टॉपिक्स से रिलेटेड हो सकते हैं।

जनरल स्टडीज पेपर 1 इस पेपर में इंडियन हिस्ट्री (History), कल्चर(Culture), वर्ल्ड जियोग्राफी (World Geography), सोसायटी (Society), आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं।

जनरल स्टडीज पेपर 2 इस पेपर में governance-constitution, सोशल जस्टिस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (social justice and international relations),राजनीति (polity) आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं।

जनरल स्टडीज पेपर 3 इस पेपर में टेक्नोलॉजी(Technology), इकोनामिक डेवलपमेंट (Economic Development), बायोडायवर्सिटी(Biodiversity), एनवायरमेंट(Environment) सिक्योरिटी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट(Security and Disaster Management) आदि बिंदुओं पर प्रश्न किए जाते हैं।

जनरल स्टडीज पेपर 4 इस पेपर में एथिक्स(Ethics) इंटीग्रिटी(Integrity) एप्टीट्यूड(Aptitude) आदि बिंदुओं से प्रश्न किए जाते हैं।

सभी जनरल स्टडीज के पेपरों में प्रत्येक पेपर में 20 प्रश्न होते हैं प्रत्येक पेपर के लिए आपको 3 घंटों का समय दिया जाता हैं। इन पेपरों में शब्द सीमा 10 अंक के लिए 150 शब्द तथा 15 अंक के लिए 250 शब्द निर्धारण किया गया हैं। एथिक्स (Ethics) के पेपर में केस स्टडीज आती है इसीलिए उस में 12 प्रश्न दिए जाते हैं पेपर का स्ट्रक्चर सुनिश्चित नहीं होता है यह हर साल बदल कर आता है।

ऑप्शनल सब्जेक्ट (Optional subject) इन पेपरों में 8 प्रश्न ही आते हैं इसके लिए आपको 3 घंटों का समय दिया जाता है।

साक्षात्कार (Interview)

आईएएस (IAS) medical test

इन सब प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको IAS Kaise Bane प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल गई होगी आपकी रैंक के अनुसार आईएस (IAS) पद प्रदान कर दिए जाते हैं तथा आप आईएएस ऑफिसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर लेते हैं।

आईएएस (IAS) के कार्य व जिम्मेदारियां

  • आईएएस (IAS) देश की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा है और इसका मुख्य उद्देश्य देश के विकास और न्यायपूर्ण शासन की सुनिश्चितता है।
  • आईएएस(IAS) अधिकारियों का कार्य नीतियों का निर्धारण, कार्यक्रमों की योजना बनाना, संचालन की जिम्मेदारी लेना और विभागों के कर्मचारियों को निर्देश देना होता है।
  • आईएएस(IAS) अधिकारियों को सामान्यत जिला प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदोन्नति किया जाता है, जहां उन्हें जिले के विकास, कानून और कार्यपालन का कार्य संभालना पड़ता है।
  • आईएएस(IAS) के अधिकारियों को समय-समय पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार में भी तैनात किया जाता है, जहां उनका कार्य नीतियों का निर्धारण, प्रोजेक्ट्स की शुरुआत और सार्वजनिक निवेशों का नियंत्रण होता है।
  • आईएएस(IAS) अधिकारियों को विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में विकास कार्यों का निर्देशन करना पड़ता है और राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना होता है।
  • आईएएस(IAS) अधिकारियों को विभिन्न सार्वजनिक कार्यों में भूमिका मिलती है, जहां उन्हें देश की सुरक्षा, न्यायिक नियमों का पालन करना होता है, और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा का कार्य संभालना पड़ता है।

आईएएस (IAS) की सैलरी व सुविधाएं

IAS Kaise Bane संपूर्ण प्रक्रिया जानने के बाद अब यह सवाल आता है कि आईएएस की सैलरी व सुविधाएं क्या होती है।

  • सैलरी एक आईएएस अधिकारी की आरंभिक सैलरी लगभग ₹56100 प्रति माह होती है यहां बढ़कर 250000 तक भी हो सकती है।
  • विशेष सुरक्षा आईएएस अधिकारियों की विशेष सुरक्षा के लिए अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमें गाड़ी और ड्राइवर की व्यवस्था सुरक्षा अधिकारियों की व्यवस्था आवास और सुरक्षा के लिए इंतजाम शामिल हो सकते हैं।
  • चिकित्सा सुविधा आईएएस अधिकारी को स्वास्थ्य सुविधाएं और मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाती है यह उन्हें विभिन्न चिकित्सा योजनाओं के तहत मुफ्त चिकित्सा सेवाएं मिलती है।
  • भत्ता आईएएस अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के भत्ते मिलते हैं जैसे न्यायिक भत्ता, विदेशी भत्ता, परिवहन भत्ता पोस्टिंग भत्ता, मोबाइल भत्ता और आवास भत्ता आदि।
  • पेंशन रिटायर्ड होने के बाद आईएएस अधिकारी को संघ सरकार द्वारा स्वतंत्रता निवृत्ति पेंशन योजना पेंशन का लाभ भी मिलता है यह योजना उन्हें पेंशन के रूप में निर्धारित धनराशि प्रदान करती है।

इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

साक्षात्कार इंटरव्यू मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू 275 अंकों का होता है

UPSC कितनी बार दे सकते हैं?

इस परीक्षा में अटेम्प्ट्स (attempt) को विभिन्न लोगों की श्रेणियों के आधार पर विभाजित किया गया है अगर आप जनरल केटेगरी (General category) से आते हैं तो आप 6 अटेंप्ट (attempt) दे सकते हैं OBC category से 9 अटेम्प्ट (attempt) तथा SC व ST के लिए कोई लिमिट नहीं है वह अपनी एज लिमिट 37 वर्षों तक कितने भी अटेंड (attempt) दे सकते हैं।

आईएएस कितने साल का कोर्स होता है?

संक्षेप में कहें तो, आप कह सकते हैं कि आईएएस कोर्स की पूर्णता प्राप्ति के लिए आमतौर पर 2.5 से 3 साल का समय लगता है.इसका कारण यह है कि आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अच्छी तरह से नैतिकता, ज्ञान, और आवश्यक कौशलों की प्रशिक्षण प्रधान किया जाता है परीक्षा की तैयारी के लिए, छात्रों को विभिन्न विषयों पर अध्ययन करना होता है।

आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए

आईएएस बनने के लिए लंबाई का कोई निर्धारित मापदंड नहीं है।आपकी व्यक्तिगत शारीरिक बनावट और स्वास्थ्य पर निर्भर करेगी आईएएस (IAS) परीक्षा की योग्यता और सफलता पर लंबाई का प्रभाव नहीं पड़ता है इसके लिए आपका शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है

2 thoughts on “IAS Kaise Bane | योग्यता, सैलरी व सुविधाएं,पोस्ट, कार्य संपूर्ण जानकारी”

  1. Pingback: ssc exam kya hota hai एसएससी द्वारा आयोजित सभी 7 परीक्षाएं

  2. Pingback: UPSC full form | UPSC syllabus pdf | UPSC Exam Pattern 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *